पहली नौकरी के लिए कैसे तैयारी करें?

Last updated 29 Apr 2025 . 56 min read



Prepare for your first job in Hindi, Preparing for first job interview in Hindi, Prepare for your first job interview in Hindi Prepare for your first job in Hindi, Preparing for first job interview in Hindi, Prepare for your first job interview in Hindi

यदि आप अभी-अभी कॉलेज से ग्रेजुएट हुए (Prepare for your first job in Hindi) हैं तो आपका काम है एक अच्छी सी नौकरी को लेना। आज के समय में नौकरी पाना आसान नहीं होता है और ना ही इसके लिए लोगों की कमी है। यदि आप बाहर निकल कर देखेंगे तो पाएंगे कि एक-एक नौकरी के लिए हजारों लोगों की लाइन लगी पड़ी है।

ऐसे में सबसे बड़ी चिंता यही है कि आप किस तरह से अपनी पहली नौकरी किसी अच्छी कंपनी में ले सकते हैं। अब बड़ी कंपनियां तो बहुत हैं जैसे कि ग्लो एंड लवली, फ्लिप्कार्ट, अमेज़न, टाटा इत्यादि। ऐसे में आपकी इन कंपनियों में या इन जैसी कंपनियों में नौकरी कैसे लग पाएगी!!

आज हम आपको पहली नौकरी लगने के ऊपर ही बताने वाले हैं। इस लेख में हमने पहली नौकरी के लिए किस तरह से तैयारी की जा सकती है, उसके ऊपर प्रकाश डाला (Preparing for first job interview in Hindi) है। आइए जानते हैं।

पहली नौकरी के लिए कैसे तैयारी करें?

पहली नौकरी किसी चुनौती से कम नहीं होती है क्योंकि अभी तक आपने इसका अनुभव नहीं किया है। शुरुआत से लेकर अभी तक आपने केवल और केवल पढ़ाई ही की है लेकिन अब काम करने का समय आ गया है। काम एक ऐसी चीज़ है जहाँ आप पैसे दे नहीं रहे होते हैं बल्कि ले रहे होते हैं। तो अब परिस्थिति बिल्कुल बदल चुकी होती है और उसी के अनुसार ही आपका जीवन भी एक करवट ले चुका होता है।

ऐसी स्थिति में आप अपनी तैयारी को जितना मजबूत रखेंगे, उतना ही आपके भविष्य और करियर के लिए सही रहने वाला है। आइए जाने इसके लिए आप अभी से ही क्या कुछ तैयारी शुरू कर सकते (Prepare for your first job interview in Hindi) हैं।

#1. अपने लक्ष्य पर फोकस करें

किताबी ज्ञान लेने से कुछ नहीं होता है क्योंकि आज के समय में सभी एक दूसरे को देखकर आगे बढ़ रहे हैं। किसी ने कह दिया कि उसमें ज्यादा अवसर है या उस फील्ड में ज्यादा पैसे बनते हैं तो हम उसी दिशा में ही आगे बढ़ने लग जाते हैं।

ऐसी स्थिति में सही यह रहेगा कि आप अपने आप को पहचाने, आप किस चीज़ में अच्छा कर पाते हैं या किस चीज़ को करने में आपको आनंद आता है। इसलिए ही हमने कहा कि पहले आप अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और उसी दिशा में ही आगे बढ़ें। यह आपके लिए सबसे सही रहेगा।

#2. स्किल्स को बढ़ाएं

जैसा कि हमने ऊपर ही कहा कि किताबी ज्ञान लेने से कुछ नहीं होता है। वैसे भी अधिकतर स्टूडेंट्स कॉलेज में अच्छे से नहीं पढ़ते हैं या एक्स्ट्रा स्किल्स को विकसित नहीं करते हैं। अब जरा आप ही सोचिए कि जो डिग्री आपने ली है, वही डिग्री हजारों लाखों स्टूडेंट्स ने भी ले रखी है। ऐसे में आप उनसे अलग कैसे दिखेंगे!!

इसके लिए जरुरी है अपनी स्किल्स को बढाया जाना। आज के समय में ऑनलाइन और ऑफलाइन कई तरीके हैं अपनी स्किल्स को बढ़ाने के। इसके लिए आप ग्लो एंड लवली कंपनी की वेबसाइट पर जाकर वहाँ पर ऑनलाइन कोर्स को देख सकते हैं। इसे आप अपने घर बैठे कर सकते हैं और वो भी एकदम फ्री। है ना मजे की बात!! तो देर किस बात की।

#3. रिज्यूमे को बनाने का तरीका

रिज्यूमे को केवल काम चलाऊ नहीं बनाना है। इसे प्रभावी बनाया जाएगा तो अवश्य ही यह कंपनी की नज़र में आएगा। शुरुआत में बहुत से स्टूडेंट्स यह गलती कर बैठते हैं कि वे अपने रिज्यूमे में अनावश्यक चीजें लिखते हैं या अपनी स्किल्स को बढ़ा चढ़कर पेश करते हैं। फिर जब उनसे आमने सामने बिठाकर बात की जाती है तो सब सच सामने आ जाता है।

ऐसे में आप अपने रिज्यूमे में कुछ भी एक्स्ट्रा ना (Prepare for your first job in Hindi) लिखें। जितना आपको आता है या जो आपने अभी तक सीखा है, केवल उसे ही मेंशन करें। इसी के साथ ही वहाँ शब्दों का चयन सही से हो और उन्हें सीमित शब्दों में ही लिखेंगे तो बेहतर रहेगा।

#4. कवर लेटर भी है जरुरी

पहले के समय में केवल रिज्यूमे से काम चल जाता था लेकिन आज के समय में यदि कवर लेटर भी साथ में जोड़ दिया जाए तो आपकी नौकरी लगने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। अब रिज्यूमे तो आपसे संबंधित हो गया लेकिन कवर लेटर होता है, आपका और उस नौकरी से संबंध।

कहने का अर्थ यह हुआ कि आप जिस भी नौकरी के लिए आवेदन देने जा रहे हैं, आप ही क्यों उस नौकरी के लिए बेस्ट हैं? आपके अंदर ऐसे क्या गुण या स्किल्स है जो आपको वह नौकरी करने के लायक बनाते हैं!! यह सब चीजें उस कवर लेटर में मेंशन की जाती है।

#5. नौकरी ढूंढने के मंच

नौकरी ढूंढने के कई मंच उपलब्ध हैं। पहले केवल ऑफलाइन तरीके से ही नौकरी के लिए आवेदन किए जाते थे लेकिन आज के समय में ऑनलाइन सब कुछ हो जाता है। इसके लिए मुख्य प्लेटफार्म या मंच नौकरी.कॉम, फ्रीलांसर, linkedin, इंटर्नशाला इत्यादि है।

ऐसे में आप अपने अनुसार इनमें से कुछ एक का चयन कर सकते हैं। उसके बाद आपको यहाँ पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। प्रोफाइल बन जाने के बाद आपको अपनी स्किल्स या डिग्री के अनुसार नौकरियों को वर्गीकृत कर अपनी पसंद के अनुसार आवेदन देना होगा। यदि कंपनी को सही लगेगा तो उनके द्वारा आपसे स्वतः ही संपर्क किया जाएगा।

#6. इंटरव्यू की तैयारी

अब जब आपने नौकरियों के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है तो आपको कभी भी कंपनी की ओर से कॉल आ सकता है और इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है। एक तरह से यह इंटरव्यू ऑनलाइन या कॉल पर भी हो सकता है।

इसलिए आपको इंटरव्यू में क्या कुछ पूछा जा सकता है, उसके लिए पहले से ही तैयारी करके रखनी होगी ताकि बाद में चलकर किसी तरह की असुविधा ना हो।

#7. प्रोफेशनल बने

आपको अपने व्यवहार में भी प्रोफेशनल बनना होगा। कॉलेज का समय अब समाप्त हो चुका है और अब आप नौकरी में सीनियर नहीं बल्कि जूनियर हैं। ऐसे में आपको कॉलेज के नकली माहौल से निकलना होगा और काम के माहौल के अनुसार ढलना होगा।

इसी के साथ ही आपको समय-समय पर अपनी स्किल्स का आंकलन करते रहना (Prepare for your first job in Hindi) चाहिए। उसके लिए ग्लो एंड लवली कंपनी की ही वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टेस्ट सीरीज में भाग लिया जा सकता है। यहाँ आप अपनी स्किल के अनुसार टेस्ट दें और उसे पास करने पर एक सर्टिफिकेट प्राप्त करें।


17459136751745913675
लविशा बंसल
मैं 10 वर्षों से विभिन्न विषयों पर लिख रही हूँ जिसमें मुख्य महिलाओं तथा स्वास्थ्य से जुड़े विषय होते हैं। राजस्थान की धरती से हूँ और हिंदी भाषा की प्रेमी।


Share the Article :